उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल एवं प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में एकजुट का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा महेंद्र देव से आज शिक्षा निदेशालय उप्र प्रयागराज में मिला। शिक्षक नेताओं ने विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों के द्वारा भरे जा रहे विकल्प में पेंशन प्रपत्रों में मूल पैनल को मांगे जाने को निरस्त करने , सिटीजन चार्टर को शीघ्र लागू करने, रुकी हुई पदोन्नति शुरू करने, स्थान्तरित शिक्षकों का सम्पूर्ण माह का वेतन स्थान्तरित जनपद से जारी करने एवं बोर्ड पारिश्रमिक की बढोत्तरी का आदेश निर्गत करने की मांग की।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा महेंद्र देव ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल शिक्षकों के द्वारा पेंशन के लिए भरे जा रहे विकल्प पत्र में चयन बोर्ड द्वारा भेजे गए पैनल की मांग की बाध्यता को समाप्त करने का दिशा निर्देश जारी करने का आदेश दे दिया । उन्होंने कहा कि पैनल जिला विद्यालय निरीक्षक उपलब्ध कराएंगे। पदोन्नति के सम्बंध में प्रस्ताव पर निदेशक ने बताया कि इससे संबंधित फाइल मुख्यमंत्री के पास निर्णय करने के लिए भेज दी गई है। साथ ही सिटीजन चार्टर पर संगठन से सुझाव लेकर शीघ्र जारी करने को आश्वत किया है ।
शिक्षा निदेशक डा महेंद्र देव ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थान्तरित शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थान्तरित जनपद से निर्गत करने का आदेश जारी करने का सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने बोर्ड बोर्ड परीक्षा में कॉपियों के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढोत्तरी का आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा एवं आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप प्रदेश, मंत्री पुरुषोत्तम वर्मा, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य , मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष मो जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह, आशीष गुप्ता, विनोद यादव,हरिश्चंद्र यादव ,नरेंद्र सिंह,चन्द्र सोहन, रमेश यादव,सुरेश गुप्ता हरिशंकर, विजय विद्रोही, लालमणि यादव , सुरेंद्र सिंह, अशोक पटेल,छेदीराम, रामेंद्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau