Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomeUttar Pradeshसुल्तानपुर: जोरदार धमाके के साथ उड़ी घर की छत,12 लोग गंभीर रूप...

सुल्तानपुर: जोरदार धमाके के साथ उड़ी घर की छत,12 लोग गंभीर रूप से घायल; बुधवार तड़के हुआ हादसा

Accident in Sultanpur: यूपी के सुल्तानपुर जिले में जयसिंहपुर इलाके में बुधवार की सुबह अचानक एक घर में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

कोतवाली से महज 500 मीटर दूर बगियागांव चौराहे के पास स्थित मियागंज बाजार में बुधवार तड़के हुए जोरदार धमाके से क्षेत्र में दहशत फैल गई। यह धमाका स्थानीय निवासी नजीर के घर में हुआ, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 4:40 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। देखा गया कि नजीर के घर की छत उड़ गई है और अंदर से बार-बार छोटे धमाके हो रहे हैं। सूचना पर पहुंची 108 और 102 की चार एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
नजीर के बेटे यासीन ने बताया कि उनके पिता नजीर (65), मां जमातुल निशा (62), नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) और पड़ोसी अब्दुल हमीद के परिवार के फैजान (8) व कैफ (22) सहित कुछ अन्य लोग घायल हुए। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पड़ोसी अब्दुल हमीद के मकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। नजीर पहले शादी-ब्याह में आतिशबाजी (गोला बनाने) का काम करता था, लेकिन वर्तमान में उसका लाइसेंस निरस्त था।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments