आशुतोष मेमोरियल स्कूल, धनैचा मलखानपुर में विद्यार्थियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ दीपावली उत्सव मनाया गया। विद्यालय परिसर को दीपों, रंगोलियों और सजावटों से सुंदर रूप दिया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश-वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल रहे। राम झांकी का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया।
विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तैयार किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रो० जे० पी० एन० मिश्रा और डायरेक्टर डॉ० गिरीश कुमार पांडेय ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस पर्व को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहते हुए मनाएँ।
अंत में मिठाइयाँ वितरित की गईं और विद्यालय परिसर में उल्लास एवं आनंद का वातावरण बना रहा।
Anveshi India Bureau