Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDeepotsav 2025: अयोध्या में लगातार नौंवी बार दीपोत्सव का आयोजन, तस्वीरों में...

Deepotsav 2025: अयोध्या में लगातार नौंवी बार दीपोत्सव का आयोजन, तस्वीरों में देखें भव्य रामनगरी की निराली छटा

राम की नगरी अयोध्या में लगातार नौवीं बार भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 29 लाख दीयों से अयोध्या जगमगा उठी।

राम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर 29 लाख दीयों की रोशनी से दमक उठी। राम की पैड़ी का कोना-कोना जगमगा उठा। इस दौरान पूरी दुनिया ने अयोध्या का एक ऐसा मोहक रूप देखा जो कि उनके मानस पटल पर सदैव के लिए अंकित हो गया।

 

राम की नगरी में लगातार नौंवी बार दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी भव्यता को पूरी दुनिया ने देखा और कहा कि अब अयोध्या अपने चमकदार वर्तमान से रूबरू हो रही है। दीपोत्सव पर अयोध्या के नाम दो विश्व कीर्तिमान दर्ज हुए। पहले में राम की पैड़ी के 56 घाटों पर 26. 11 लाख दीये जलाए गए।

Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.

ड्रोन से दीपों की गणना के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से स्वप्निल दंगारीकर व कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने नए कीर्तिमान की घोषणा की।

Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.

यह लगातार नौवीं बार विश्व रिकॉर्ड बना है। सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित भाजपा सरकार के अन्य मंत्री व पार्टी पदाधिकारी इस अद्भुत व अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बने।

Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
वहीं दूसरा रिकॉर्ड सरयू आरती का रहा, जिसमें एक साथ 2100 वेदाचार्यों ने हिस्सा लिया। यह अनूठा रिकॉर्ड योगी सरकार ने दूसरी बार हासिल किया है।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
दीपोत्सव के इस दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग उमड़े। बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे। दीपोत्सव के बाद यहां भव्य आतिशबाजी और ड्रोन शो हुआ।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
अयोध्या स्थित राम की पैड़ी का विहंगम दृश्य।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ी।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर रामलला के दरबार में दीप प्रज्ज्वलित किया और फिर सरयू की महाआरती में शामिल हुए। राम दरबार में दीप प्रज्ज्वलन होने के बाद ही राम की नगरी 29 लाख दीयों से दमक उठी।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम का लक्ष्मण व सीता सहित स्वागत किया और उनका राजतिलक किया।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
अयोध्या के रामकथा पार्क में प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया गया।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद अब अयोध्या विकास और विरासत का एक प्रतीक बन चुकी है। राम मंदिर हमारी आस्था के 500 साल के संघर्षों का प्रतीक है।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
उन्होंने कहा कि जहां पर कभी रामभक्तों पर गोलियां चलवाई जाती थीं वहां पर अब दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
अयोध्या स्थित राम की पैड़ी का विहंगम दृश्य।
Pics of Deepotsav 2025 in Ayodhya.
राम कथा पार्क में राम राज्याभिषेक का दृश्य।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments