नॉर्दन फुटबॉल अकादमी प्रयागराज ने आज 8 से 19 वर्ष के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक दिनी ग्रास्सरूट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया I एशियाई फुटबॉल कॉन्फ़ेडरेशन एवं भारतीय फुटबॉल महासंघ के दिशा निर्देश में पूरे देश में 15 मई ग्रससरूट्स फुटबॉल डे के तौर पर मनाया जाता है I
देश में विभिन्न छोटे बड़े फुटबॉल क्लब, अकादमी, सरकारी एवं गैर सरकारी फुटबॉल संस्थान इस दिन बच्चो के लिए फुटबॉल के प्रति बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे छोटे प्रतियोगिता एवं मैच का आयोजन करती है I
आजके मैच में नॉर्दन वंडर्स ने नॉर्दन सनराइज़र्स को टाइब्रेकर में 2-१ से हराया विजेता टीम की और से सक्षम, शिवांश ने गोल किया जबकि पराजित टीम की ओर से एक मात्र गोल आदित्य ने अन्नंत के पास पर किया ।
मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष एवं सहायक प्रशिक्षक राहुल वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया I कार्यक्रम का सञ्चालन मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने किया I
Anveshi India Bureau