Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomeEntertainment‘हर किसी के जीवन में एक विजय देवरकोंडा होना चाहिए’, शादी की...

‘हर किसी के जीवन में एक विजय देवरकोंडा होना चाहिए’, शादी की खबरों के बीच रश्मिका ने की एक्टर की जमकर तारीफ

Rashmika Praises Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक-दूसरे की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब शादी की चर्चाओं के बीच रश्मिका ने विजय देवरकोंडा को अपने लिए एक ब्लेसिंग बताया है। जानिए रश्मिका ने विजय को लेकर क्या कुछ कहा…

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की खबरें पिछले कुछ दिनों से बी-टाउन का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। इस बीच बीती रात रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ की सक्सेस पार्टी हुई। इस इवेंट में विजय देवरकोंडा भी पहुंचें। इस दौरान दोनों के बीच एक लविंग मूमेंट भी देखने को मिला, जब विजय ने रश्मिका के हाथों को चूमा। अब इस इवेंट के वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इवेंट के दौरान रश्मिका ने विजय की जमकर तारीफ की और कहा कि हर किसी की लाइफ में एक विजय देवरकोंडा होना चाहिए।

 

रश्मिका ने की विजय की दिल खोलकर तारीफ

हैदराबाद में हुई ‘द गर्लफ्रेंड’ की इस सक्सेस मीट में अपने भाषण के दौरान रश्मिका ने फिल्म को लेकर बात की। फिल्म की जर्नी के बारे में बात करते हुए आखिरी में रश्मिका ने विजय की भी तारीफ की। उन्होंने विजय के फिल्म में सहयोग देने के लिए उनका आभार दिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से फिल्म में विजय देवरकोंडा की भागीदारी को स्वीकार किया। विजय को प्यार से विजू बुलाते हुए रश्मिका ने कहा, ‘विजू, आप शुरू से ही इस फिल्म का हिस्सा रहे हैं और आप फिल्म की सफलता का हिस्सा हैं। आप इस पूरी यात्रा का व्यक्तिगत रूप से हिस्सा रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद कर सकती हूं कि हर किसी के जीवन में एक विजय देवरकोंडा हो, क्योंकि यह एक आशीर्वाद है।’रश्मिका के विजय का नाम लेते ही वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और शोर मचाया।

 

 

विजय बोले- मुझे तुम पर गर्व है रश्मिका

इवेंट से एक वीडियो विजय देवरकोंडा का भी सामने आया है, जिसमें विजय फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं। इस दौरान विजय ने रश्मिका की भी तारीफ की और उनके इस फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व जताया। विजय ने कहा, ‘रश्मिका मुझे तुम पर गर्व है। आज तुम एक ऐसी लड़की हो जो इस तरह की स्क्रिप्ट को चुनती है। अपने करियर के पीक पर ऐसी कहानी को बताना चाहती है, उसे अपना टाइम देती है। इस फिल्म के दौरान रश्मिका ये नहीं सोच रही थी कि इसे देखने कितने दर्शक पहुंचेंगे, पहुंचेंगे या नहीं। लेकिन उनका कहना था कि ये ऐसी कहानी है, जिसे वो बताना चाहती हैं। रशी मुझे तुम पर गर्व है तुम्हारे इस सफर के लिए, तुम्हारी मेहनत के लिए और तुम जो भी हो उस पर मुझे गर्व है।’

 

रश्मिका-विजय की शादी को लेकर चल रहीं खबरें

पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि रश्मिका और विजय की सगाई हो चुकी है। हालांकि, दोनों स्टार्स की तरफ से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। इसके बाद अब पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी को लेकर भी तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। इन खबरों में कहा जा रहा है कि दोनों की शादी 26 फरवरी 2026 को उदयपुर में होनी है। हालांकि, अभी भी रश्मिका या विजय की ओर से शादी की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments