फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा वर्दमान पश्चिम बंगाल में आगामी जून माह में अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य फुटबॉल टीम भी प्रतिभाग करेगी I
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी), खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा प्रमाणित एक राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था है I
पेफी उत्तर प्रदेश के सचिव नंदिनी रावत के अनुसार उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के चयन हेतु प्रथम चरण प्रयागराज में यह ट्रायल्स 1 एवं 2 मई को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा में आयोजित किया गया था जिसमे प्रयागराज कौशाम्बी वाराणसी कानपुर के कुल 42 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया था
चयनकर्ता फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने बताया की खिलाड़ियों की एकल स्किल ड्रिब्लिंग, शूटिंग, रिसीविंग तकनीक, मैच खिलाकर सभी का ट्रायल्स लिया गया जिसमे 16 खिलाड़ियों को फ़ाइनल चयन ट्रायल्स के लिए चयन किया गया I
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
1) साई तेजा
2) रेहान सिद्दीके
3) मोहन साहू
4) गर्व वाधवानी
5) वैभव आर्य
6) शिवम सरोज
7)वैभव मिश्रा
8)मयंक मौर्य
9) शुभंकर
10)राहुल चंदना
11)निखिल यादव
12) अंश तिवारी
13)हिमांशु यादव
14)आदर्श जायसवाल
15) कार्तिक
16) रुद्रांश (स्टैंड बाई )
पेफी उत्तर प्रदेश के सचिव नंदिनी रावत के अनुसार उत्तर प्रदेश (अंडर-17 ) फुटबॉल टीम का फ़ाइनल चयन ट्रायल्स 18 एवं 19 मई को प्रयागराज में आयोजित किया जायेगा।
प्रयागराज के अलावा नॉएडा से 22, लखनऊ से 18, आगरा से 15 खिलाड़ियों का चयन फ़ाइनल ट्रायल्स के लिए किया गया है I सभी चयनित खिलाड़ियों को 18 मई (शनिवार) को दोपहर तीन बजे अपने पूरे किट के साथ सी ए वी इंटर कॉलेज सिविल लाइन में फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष को रिपोर्ट करना है I
Anveshi India Bureau