प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना प्रयागराज प्रवास के दौरान उन्होंने इलाहाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं फूलपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में कैंपिंग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में पूरी दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है और प्रधानमंत्री जी की कुशल नेतृत्व के कारण भारत आज दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था के पायदान पर खड़ा है और पाकिस्तान भीख मांग रहा है और देश तोड़ने वाले अलगाववादी नेताओं का गैंग का आज नामोनिशान मिट चुका है और जो लोग भारत को आंख दिखाते थे आज भारत के सामने सर झुका के खड़े हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में भारत आतंकवादियों का अड्डा बन गया था और आए दिन देश के अंदर बम विस्फोट हुआ करते थे लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के अड्डे पाकिस्तान में घुसकर कर उनको नेस्तानाबूद भारत कर देता है उन्होंने कहा इस देश के अंदर कांग्रेस ने भय भूख आतंकवाद भ्रष्टाचार गुंडाराज नक्सलवाद परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया और कहा कि कांग्रेस और सपा आतंकवाद परिवारवाद भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में सपा के कुशासन में गुंडाराज था आज योगी के नेतृत्व में गुंडे और माफियाओं का राम नाम सत्य हो रहा है और उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि देश और प्रदेश के अंदर सुरक्षा सुशासन कोई स्थापित करना है और विकास कार्यों और गति प्रदान करना है तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मंत्री जीचुनावी कैंपिंग को लेकर पूर्व कायत पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह के आवास पर पहुंचे और यश हॉस्पिटल, पैरा मेडिकल स्टाफ के लोगों से भेंट किया और लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत करने के लिए कहा इसके और उन्होंने लेते हुए हनुमान जी का दर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी की जीत की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, डॉ बी बी अग्रवाल,मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा,मयंक अग्रवाल, आनंद वैश्य सुदर्शन, संजय श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau