Friday, November 21, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : खनन अधिकारी की गाड़ी ने मारी सीएम के निजी सचिव...

Prayagraj : खनन अधिकारी की गाड़ी ने मारी सीएम के निजी सचिव की कार को टक्कर, कार क्षतिग्रस्त

नवाबगंज के पास खनन अधिकारी की कार से टक्कर के कारण सीएम के निजी सचिव की कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार निजी सचिव का बेटा तथा खनन अधिकारी व चालक घायल हो गए।

नवाबगंज के पास खनन अधिकारी की कार से टक्कर के कारण सीएम के निजी सचिव की कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार निजी सचिव का बेटा तथा खनन अधिकारी व चालक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सचिव राकेश सिंह निवासी चैतपुर थाना सराय इनायत बुधवार की सुबह प्रयागराज से पत्नी सीमा सिंह तथा बेटे वियोम के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। सहसों से हाईवे से होकर उन्हें नवाबगंज नो इंट्री के पास उतर कर लखनऊ जाना था। निजी सचिव की कार नवाबगंज नो इंट्री पर उतरने के बजाय लोकेशन की जानकारी न होने पर करीब दो किलोमीटर आगे निकल गई।

 

निजी सचिव हाइवे की पटरी पर कार मोबाइल से बात करने लगे। पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो कार में एक कानपुर के खनन अधिकारी पारसनाथ यादव के चालक शिशुपाल निवासी बुलंदशहर ने निजी सचिव की गाड़ी में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो की टक्कर से निजी सचिव की कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार निजी सचिव का बेटा तथा खनन अधिकारी कानपुर पारस तथा उनका चालक शिशुपाल घायल हो गए।

हादसा होने पर निजी सचिव तथा खनन अधिकारी के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के पहुंचने के पहले खनन अधिकारी व उनका चालक अस्पताल से कहीं चले गए। हालांकि पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारी की स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया।

बताया गया कि निजी सचिव पिछले दिन अपने घर जैतपुर हनुमानगंज थाना सराय इनायत किसी कार्यक्रम में आए हुए थे। खनन अधिकारी पारसनाथ यादव शिशुपाल के साथ बनारस से कानपुर जा रहे थे। खनन अधिकारी कुछ दिन पहले किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बनारस गए थे। जानकारी मिलते ही कोतवाल नवाबगंज राघवेंद्र सिंह तथा उप निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। निजी सचिव राकेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने खनन अधिकारी के स्कॉर्पियो नंबर पर मुकदमा दर्ज किया है।

निजी सचिव की तहरीर पर स्कार्पियो गाड़ी नंबर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। – श्यामजीत परमीला सिंह, एसीपी सोरांव

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments