Monday, November 24, 2025
spot_img
HomeEntertainmentनीना गुप्ता से सीखते और अनुभव लेते हैं संजय मिश्रा, फिल्म फेस्टिवल...

नीना गुप्ता से सीखते और अनुभव लेते हैं संजय मिश्रा, फिल्म फेस्टिवल में ‘वध 2’ की स्क्रीनिंग में की तारीफ

Sanjay Mishra: संजय मिश्रा जल्द ही नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘वध 2’ में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री की तारीफ की है।

इन दिनों बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा भी फेस्टिवल में पहुंचे। यहां उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘वध 2’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी साथी कलाकार नीना गुप्ता की तारीफ की।

नीना गुप्ता से सीखते हैं मिश्रा
एएनआई से बात करते हुए संजय मिश्रा ने नीना गुप्ता के बारे में कहा ‘उनके साथ काम करके सीखने का मौका मिलता है और अनुभव मिलता है। नीना गुप्ता मेरी सीनियर हैं और आज भी मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।’ नीना गुप्ता स्वास्थ्य कारणों की वजह से फिल्म फेस्टिवल में नहीं आ सकीं। इस पर संजय मिश्रा ने कहा ‘आज नहीं आ पाईं, उनकी तबियत थोड़ी खराब है वर्ना वह भी आपके पास होतीं।’
हंसाने और रुलाने की ताकत रखते हैं मिश्रा
मीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने कहा ‘वध 2, वध 1 से आगे है। अच्छी बात है कि एक अभिनेता के रूप में मैं आपको हंसा भी सकता हूं और रुला भी सकता हूं।’

I still learn so much from Neena Gupta says Sanjay Mishra at Vadh 2 screening at IFFI
क्या है ‘वध 2’ की कहानी?
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ‘वध 2’ की स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह संधू हैं। इसके निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। इस फिल्म में एक मिडिल क्लास जोड़े की कहानी दिखाई गई है। उनका बेटा उन्हें छोड़कर अमेरिका में बस जाता है। वह दोनों लोन की वजह से परेशान हो जाते हैं।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
मिश्रा का मानना है कि ऐसी फिल्म के साथ लौटना उनके लिए इमोशनल है। यह फिल्म उन लोगों के माहौल को दिखाती है जो अजीब हालात का सामना करते हैं। फिल्म अगले साल 6 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments