काशी तमिल संगमम जत्था के सदस्यों का महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वणक्कम प्रयागराज कहकर पुष्प वर्षा करते हुए संगम क्षेत्र में स्वागत किया ।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने दक्षिण भारत से आए सभी सदस्यों के साथ यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारत की विराट एकता का विचार है जो उत्तर और दक्षिण भारत की एकता को और मजबूत करेगा उन्होंने कहा कि जो लोग अपने वोट बैंक के खातिर भारत की एकता को भाषा उन्माद,जातिवाद, परिवार वाद से तोड़ना चाहता है काशी तमिल संगमम यात्रा देश तोड़ने वाले के विचारों को समूल उन्मूलन करेगा और भारत की एकता को एक भारत, श्रेष्ठ भारत,एक संस्कृति और एक सभ्यता का अटूट भारत बनाएगा ।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर बड़े हनुमान मंदिर में टीका चंदन लगाकर और पुष्प वर्षा कर काशी तमिल संगमम जत्थे सदस्यो का भाजपाइयों ने स्वागत किया
स्वागत करने वालों में मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी,राजू पाठक,गिरजेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल,सुभाष वैश्य हिमालय सोनकर,आभा मधुर श्रीवास्तव, राजेश पाठक, पार्षद मुकेश कसेरा रुद्रसेन जायसवाल आयुष अग्रहरि संस्कार सिन्हा आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau



