उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सेन्ट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की पत्रिका “प्राथमिक स्वास्थ्य संगम” के प्रथम अंक का अनावरण
संस्था के अतिरिक्त आयुक्त (मेडिकल) व उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक जे पी रावत द्वारा केंद्रीय चिकित्सालय के सभागार में किया गया।
उन्होंने पत्रिका में प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न विषयों के साथ अवसाद, रक्त परीक्षण, आँखों की देखभाल,बच्चों में उल्टी दस्त बुखार, ब्लड प्रेशर, सीपीआर/हृदयघात, हाइपरटेंशन, आस्टियोपोरोसिस सहित सांप बिच्छू और मधुमक्खी काटने, दौरा पड़ने, बिजली का झटका लगने, डूबने, सड़क दुर्घटना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी होने पर प्रसन्नता जाहिर की उन्होने कहा कि पत्रिका से हमारे रेल कर्मचारियों उनके परिवार व मित्रों के लिए लाभकारी होगी। सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने प्रेरित किया कि समाज सेवा और परहित धर्म को सर्वोपरि रखा जाए।
अनावरण समारोह के दौरान चिकित्सा निदेशक डा. एस के हंडू, डा श्रीमती कल्पना मिश्रा सहित संस्था के उप आयुक्त (मेडिकल) डॉ सत्य प्रकाश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कोर कमांडर (प्रशासन) एम के कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, डिविजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डिविजनल कमांडर (प्रशासन) श्री दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने पत्रिका के अनावरण समारोह में शामिल थे।
संस्था के कोर कमांडर (प्रशासन) उपमुख्य कार्मिक अधिकारी श्री मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रिगेड के इतिहास, कार्यकलापों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एम्बुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्य, संस्था के मंडल सचिव आलोक वर्मा, ओम प्रकाश, अमित कुमार मौर्य, आशीष कुमार, राजीव दिवाकर, सुनील कुमार, सोनू कुमार एवं रिटायर्ड एम्बुलेंस अधिकारी सर्व ए.के आर्या, पवन यादव विजय कुमार, मोहिबुल्ला, सतीश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
समारोह के अंत में संस्था के डिविजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
Anveshi India Bureau