Wednesday, January 7, 2026
spot_img
HomeEntertainmentYear Ender 2025: सैफ पर हमला, दीपिका ने लिया बड़ा पंगा; शादी...

Year Ender 2025: सैफ पर हमला, दीपिका ने लिया बड़ा पंगा; शादी के दिन ही टूटी इनकी शादी; चर्चा में रहे ये विवाद

Year Ender 2025 Bollywood Controversies: साल 2025 मनोरंजन जगत में कई कंट्राेवर्सी के लिए भी याद रखा जाएगा। इस साल नामी सेलेब्स के ईद-गिर्द और उनसे जुड़ी कई कंट्रोवर्सी हुईं। जानिए, इस साल कौन-कौन सी कंट्रोवर्सी से बॉलीवुड, एंटरटेनमेंट वर्ल्ड घिरा रहा।

साल 2025 को खत्म होने में एक दिन बाकी है। इस साल बॉलीवुड में जहां कई बड़ी फिल्मों की चर्चा रही। वहीं कई कंट्रोवर्सीज की वजह से खूब हंगामा भी हुआ। जानिए, इस साल बॉलीवुड, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कौन-कौन सी कंट्रोवर्सी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही।

Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

 

सैफ अली खान पर हुए हमले से डर गई इंडस्ट्री 


साल 2025 की शुरुआत में सैफ अली खान पर हमला हुआ, इस घटना ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से एक हमलावर ने हमला किया। बाद में वह व्यक्ति (शरीफुल इस्लाम शहजाद) गिरफ्तार भी हुआ। यह हमलावर सैफ अली खान के बेटे तैमूर के कमरे में घुस गया था, अपने बेटे को उससे बचाने के लिए वह आगे आए। इस बीच हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। बाद में परिवार के लोग सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गए, वह कुछ दिन के ट्रीटमेंट के बाद ठीक होकर घर वापस आ गए थे। खुद पर हुए हमले को लेकर सैफ अली खान ने बाद में बात भी की, उन्होंने इसे डरावना अनुभव बताया।

 

समय रैना और इंडिया गॉट लैटेंट का विवाद

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना यूट्यूब पर एक शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ चलाते थे, वह इसके होस्ट थे। फरवरी महीने में इस शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया भी शामिल हुए, जिसने माता-पिता को लेकर अश्लील मजाक किया, अभद्र टिप्पणी की। इस बात का खूब विरोध हुआ। इस मामले में समय, रणवीर और अपूर्वा मुखीजा पर केस दर्ज हुए। कोर्ट ने भी इन्हें फटकार लगाई है। इस विवाद के कारण ही समय रैना के कॉमेडी टूर, शो भी कुछ वक्त के लिए टल गए। समय रैना ने भी कोर्ट में आगे से ऐसी गलती ना करने की बात कही।

Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच विवाद


इस साल मई महीने में दीपिका पादुकाेण और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच एक विवाद हुआ, इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम करने के दौरान दीपिका पादुकोण ने 6 से 8 घंटे की ही शूटिंग करने की डिमांड रखी। इसका कारण यह था कि वह अपनी बेटी दुआ को भी समय देना चाहती थी तो और पूरा वक्त शूटिंग पर नहीं रहना चाहती थीं। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ से रिप्लेस कर दिया, उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया। संदीप रेड्डी ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी, जिसमें दीपिका को भला-बुरा कहा था। इसके बाद ही इस विवाद से तुल पकड़ा और बॉलीवुड से कई लोगों का साथ दीपिका पादुकोण को मिला।

‘हेरा-फेरी 3’ और परेश रावल से जुड़ी कंट्राेवर्सी 

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ बन रही थी कि अचानक मई महीने में परेश रावल ने इस फिल्म से बाहर जाने का फैसला लिया। परेश रावल इस फ्रैंचाइज से अलग हुए तो फैंस को बुरा लगा। साथ ही इस मामले ने कानूनी रूप भी ले लिया। अक्षय कुमार ने बतौर प्रोड्यूसर परेश रावल को नोटिस भेजा दिया। फिल्म में परेश रावल के काम ना करने पर जो नुकसान हुआ उसके बदले 25 करोड़ की डिमांड की गई। इसका जवाब भी परेश रावल ने कोर्ट में देने की बात कही। लेकिन बाद में यह सारा विवाद सुलझ गया। परेश रावल फिर से ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बन गए।

Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

 

मुश्किलों में घिरे दिलजीत दोसांझ 


सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ इस साल के जून महीने में अपनी एक पंजाबी फिल्म ‘सरदार 3’ के कारण विवादों में घिर गए। दरअसल, इस फिल्म में उनके अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया था। जबकि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज ने पुलवामा अटैक के बाद एक नोटिस इश्यू किया था कि जिसमें कहा गया था कि कोई भी भारतीय प्रोड्यूसर, एक्टर, सिंगर, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा। अगर किसी ने इनके साथ काम किया तो उन लोगों को बायकॉट कर दिया जाएगा। आज तक यह नोटिस जारी है। लेकिन दिलजीत की फिल्म के मेकर्स ने इस बात को नजरअंदाज किया। ऐसे में दिलजीत की पंजाबी फिल्म ‘सरदार 3’ का भारत में विरोध हुआ, इसे यहां रिलीज नहीं होने दिया गया। जबकि ओवरसीज यह फिल्म रिलीज हुई। आगे चलकर दिलजीत को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से निकालने की मांग भी उठी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जल्द ही वह ‘बॉर्डर 2’ में एक सैन्य अधिकारी के रोल में नजर आएंगे।

आर्यन खान और समीर वानखेड़े के बीच फिर पंगा 

सितंबर महीने में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज हुई। इस सीरीज को ओटीटी पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला। लेकिन सीरीज में एक सीन को लेकर विवाद हुआ। यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। दरअसल सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक एपिसोड में एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े पर तंज कसा गया था। बता दें कि समीर वानखेड़े ने क्रूज पार्टी मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था, तब वह एनसीबी अफसर थे। सीरीज में समीर वानखेड़े की तरह ही दिखने वाला एक किरदार था, जिसकी भूमिका भी एनसीबी अफसर की थी। सीरीज में दिखाया गया कि एनसीबी अफसर बॉलीवुड की पार्टी में रेड डालने पहुंचता है। इस अफसर का चेहरा काफी हद तक समीर वानखेड़े से मिलता था। ऐसे में एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर आरोप लगाया कि इससे उनकी इमेज खराब हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आर्यन खान की सीरीज स्ट्रीम हुई थी, उन्होंने खुद ही विवादित सीन हटाने की पेशकश की।

Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

 

रणवीर सिंह ने ‘कांतारा 2’ विवाद पर मांगी माफी  


रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन एक महीने पहले यानी नवंबर में वह एक कंट्रोवर्सी का शिकार हो गए। दरअसल, वह इफ्फी 2025 (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) की क्लोजिंग सेरेमनी में गए थे। वहां पर रणवीर सिंह ने एक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक सीन को कॉपी किया। उन्होंने फिल्म के एक किरदार ‘दैव्य’ के एक्सप्रेशन स्टेज पर किए, इससे कुछ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचीं। रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हुए। मामला बढ़ता देख रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी है। 

 

Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी का मामला
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुछाल के शादी का मामला भी खूब सुर्खियों में रहा। 6 साल के रिलेशनशिप के बाद 23 नवंबर को इनकी शादी होने वाली थी लेकिन शादी टल गई। शादी टलने के पीछे एक कथित चैट को जिम्मेदार माना गया। इस चैट में पलाश मुछाल पर चीटिंग के आरोप लगे। बताते चलें कि 23 नवंबर को मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। बाद में स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। लेकिन शादी नहीं हुई। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी फंक्शन की वीडियो हटा दिए हैं, उनकी दोस्तों ने भी फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं। हाल ही में पलाश और स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर जिंदगी में आगे बढ़ने की बात कही। इससे यह कंफर्म हो गया कि अब इस जोड़े की शादी नहीं होगी और ये अलग हो चुके हैं।
Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

ये विवाद भी खूब चर्चा में रहे 

इस साल कुछ बड़ी कंट्रोवर्सी और विवादों के अलावा कई और मामले भी चर्चा में रहे। इसमें भी कई बड़े नाम शामिल रहे। जानिए, साल भर हुई कुछ चर्चित कंट्रोवर्सी के बारे में भी-

बाबिल खान ने ऑनलाइन कई एक्टर्स पर लगाए आरोप: इसी साल मई महीने में एक्टर बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह रोते हुए दिखे। इस वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे से लेकर कई यंग एक्टर्स पर फेक होने के आरोप लगाए। बाद में बाबिल खान की मां ने एक बयान जारी कर बताया कि एक्टर मुश्किल दौर से जूझ रहा है। इस वीडियो के महीनों बाद बाबिल सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए और बताया कि वह डिप्रेशन की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं।

अनुराग कश्यप का विवादित बयान : अनुराग कश्यप अक्सर ही विवादों का हिस्सा बन जाते हैं। इस साल भी अप्रैल महीने में वह अपनी एक विवादित टिप्पणी के कारण मुश्किल में फंस गए। दरअसल, जब फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर रोक लगी तो अनुराग नाराज नजर हो गए। इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नाराजगी भी जताई थी। इसी बीच उन्होंने एक जाति विशेष को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के एक वकील ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। आगे चलकर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर माफी मांगी।

अभिनव कश्यप ने लगाए सलमान पर आरोप: अनुराग कश्यप के भाई और डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी सितंबर महीने में सलमान खान पर निशाना था। सलमान को ‘दबंग’ में डायरेक्ट करने वाले इस डायरेक्टर ने भाईजान को लेकर अभद्र बातें की, उन्हें मवाली और छिछोरा तक कहा। यहां तक की शाहरुख और आमिर खान को भी अभिनव कश्यप ने निशाने पर लिया। अभिनव की टिप्पणियों पर सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ में इशारों-इशारों में जवाब दिया।

ताज स्टोरी की रिलीज पर विवाद: परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर भी सितंबर महीने में विवाद शुरू हुआ। इस फिल्म पर रोक की मांग की गई। कोर्ट में याचिका दायर की गई। फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया गया। फिल्म के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया था कि यह फिल्म एक ऐसी थ्योरी को फिर से जिंदा कर रही है, जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि ताजमहल असल में एक हिंदू मंदिर था। जबकि इस दावे को कई जाने-माने इतिहासकारों और विद्वानों ने खारिज कर दिया है। बाद में कोर्ट ने ‘द ताज स्टोरी’ पर रोक लगाने से इंकार कर दिया, यह फिल्म रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई।

जया बच्चन और पैपराजी के बीच विवाद: दिसंबर महीने की शुरुआत में जया बच्चन ने पैपराजी के पहनावे को लेकर एक इंटरव्यू में टिप्पणी की। उनके बारे में कहा, ‘ये जो लोग टाइट, गंदे कपड़े पहने हुए और हाथ में मोबाइल फोन लिए हुए रहते हैं। उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने की वजह से वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं।’ जया बच्चन ने पैपराजी के बैकग्राउंड पर भी सवाल किए। इस बात से पैपराजी नाराज हुए और उन्होंने जया बच्चन के बायकॉट की घोषणा की।

 

Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

करिश्मा कपूर के बच्चे पिता की संपत्ति मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे : इस साल जून महीने में करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हुआ। इंग्लैंड के विंडसर में खेले जा रहे एक पोलो मैच के दौरान संजय कपूर का निधन हो गया था। मैच खेलते समय गलती से उन्होंने एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके डंक से गंभीर एलर्जी हुई और उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उस समय उनकी उम्र केवल 53 साल थी। संजय कपूर की मौत के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और करिश्मा कपूर के बच्चों के बीच संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू हुई। 30 हजार करोड़ की संपत्ति और वसीयत को लेकर यह पूरा मामला कोर्ट पहुंचा, अभी भी मामला कोर्ट में है।

 

इन घटनाओं ने भी बटोरी सुर्खियां 

इस साल कई और घटनाएं, विवाद भी सुर्खियों में रहे। जैसे सिंगर उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला को किस कर दिया। वहीं शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम एक 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में आया। इसके अलावा गोविंदा और पत्नी सुनीता के तलाक की अफवाहें भी उड़ीं। साथ ही साथ डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी पर 30 करोड़ रुपये की धाेखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। 7 दिसंबर को राजस्थान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार भी किया।

 

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments