Friday, January 23, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshUP: पत्नी के किए टुकड़े-टुकड़े...एक हफ्ते तक कमरे में एक-एक अंग जलता...

UP: पत्नी के किए टुकड़े-टुकड़े…एक हफ्ते तक कमरे में एक-एक अंग जलता रहा; ऑटो में बक्सा रख भागा रिटायर रेलकर्मी

झांसी में खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। यहां रिटायर रेलकर्मी ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी एक हफ्ते तक कमरे में एक-एक अंग जलाता रहा। ऑटो में सूटकेस में बचे टुकड़े भरकर रखे तो मामले का खुलासा हुआ।

 

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ब्रह्म नगर कॉलोनी में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक रिटायर रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और बदबू छिपाने के लिए करीब एक हफ्ते तक कमरे के अंदर रोज आग जलाता रहा। शनिवार रात पुलिस को इसका पता चला।

बताया जा रहा है कि रेलवे से रिटायर कर्मचारी बृजभान अपनी तीसरी पत्नी प्रीति के साथ किराए के मकान में रहता था।आरोपी ने करीब एक सप्ताह पहले वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद शव को कमरे में ही छिपा दिया और लगातार आग जलाकर उसके अंगों को काट काट कर जला रहा था। 

Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi
जब कुछ अंगों को वह नहीं जला सका तो शनिवार रात उसने एक ऑटो बुलाया। ऑटो में सूटकेस में बचे टुकड़े भरकर रख दिया। खुद पीछे-पीछे आने की बात कही। ऑटो चालक जब मिनर्वा चौराहे के पास पहुंचा तब, वह पीछे से गायब हो गया।
Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi
ऑटो चालक काफी देर तक उसका इंतजार करता रहा। उसके ना पहुंचने पर पुलिस को बताया। पुलिस ने जब सूटकेस खुलवाया तब उसने महिला के अंग मिले। यह देखकर पुलिस चौंक उठी उठी। तुरंत सीपरी बाजार पुलिस को सूचना दी गई। 

Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi
पुलिस ऑटो चालक को लेकर कॉलोनी पहुंची।  यहां से तब बृजभान भाग निकला था। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
Retired railway employee murder his wife dismembered her body and burned pieces in room for a week Jhansi
कमरे में मिले अवशेष

कमरे की तलाशी लेने पर जले हुए अवशेष मिले। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घटना के बाद से ब्रह्म नगर कॉलोनी में दहशत का माहौल है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments