नॉर्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा सीऐवी इंटर कॉलेज सिविल लाइन के फुटबॉल मैदान पर एक दिवसीय मतदाता जागरूकता लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में नॉएडा टस्कर्स विजेता प्रयागराज अवेंजर्स उपविजेता बनी I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार चार टीमों की एक दिनी लीग प्रतियोगिता में नॉएडा टस्कर्स ने अपने तीनो मैच जीतकर विजेता जबकि प्रयागराज अवेंजर्स उपविजेता रही तीसरे स्थान पर एक मैच जीतकर आगरा स्टार्स की टीम रही जबकि अंतिम टीम लखनऊ नवाब्स की टीम रही I
*इस एक दिनी प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी 25 मई को प्रयागराज शहर में होने वाले लोकसभा चुनाव में 18 साल से ऊपर के सभी नवयुवको, खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु जागरूक करने का उदेश्य है बढे-बुजुर्ग हो या जवान सभी मिलकर करे अपना मतदान।*
नॉएडा टस्कर्स ने लखनऊ नवाब्स को 5 – 1, आगरा स्टार्स को 3-0 एवं प्रयागराज 3-1 से हराकर विजेता बनी वही प्रयागराज अवेंजर्स ने लखनऊ नवाब्स को 5 -1, आगरा स्टार्स को 2-0 हारकर उपविजेता बनी
इस अवसर पर दयालबाग (आगरा) विश्विधायलय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो दिनेश यादव, पूर्व राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी सुशिल कुमार उपस्थित थे I सहायक प्रशिक्षक राहुल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया I
Anveshi India Bureau