इलाहाबाद हाई कोर्ट के क्रिकेट मैदान में संपन्न हुए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुरुष क्रिकेट की विजेता टीम पीएस XI को माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति एमके गुप्ता ने ट्राफी प्रदान किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए इसी तरह आगे भी खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उच्च न्यायालय रिक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष न्यायमूर्ति महेश चन्द्र त्रिपाठी, न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह, न्यायमूर्ति समित गोपाल, न्यायमूर्ति गौतम चौधरी, न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह ‘देशवाल’ ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।
Anveshi India Bureau