स्थानीय प्रेस क्लब मे समाजवादी पार्टी क़े प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल नें पत्रकार वार्ता कर दावा किया कि इण्डिया गठबंधन प्रदेश मे सर्वाधिक सींटे जीत रहा है। खासकर मतदान क़े छठे और सातवें चरण मे भाजपा का खाता नही खुलेगा ।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नें कहा कि क़ृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन जी को भारत रत्न दे दिया गया जिसका स्वागत है लेकिन उनकी रिपोर्ट दरकिनार कर दी गई।इतना ही नहीं भाजपा सरकार क़े तीन काले कानूनों क़ा विरोध करने वाले किसानों पर लाठियाँ चलाई, रास्ते मे कीलें बिछाई।आंदोलन रत सैकड़ों किसानों की मौत हुई।एम एस पी क़े लिये परेशान किसान, रोजगार क़े लिये परेशान नौजवान,पुरानी पेंशन चाहने वाला कर्मचारी और उसका परिवार,नोटबंदी से परेशान आम आदमी, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा क़े लिये तत्पर हर देश वासी गठबंधन क़े साथ मजबूती क़े साथ खड़ा है। एनडीए सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साजिश करने, युवाओं को अग्निवीर बाद मे शिक्षावीर, चिकत्सा वीर आदि बनाकर स्थाई नौकरियों को खत्म करने की साजिश क़ा आरोप लगाते हुये कहा की गठबंधन की सरकार बनने क़े तुरंत बाद ही 30लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों मे भर्ती किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराकर डॉ लोहिया एवं बाबा साहब अमेडकर क़े सपने जिसकी जितनी संख्या भारी -उसकी उतनी हिस्सेदारी क़ा सपना पूरा किया जायेगा।
एक प्रश्न क़े जवाब मे उन्होंने प्रदेश की 79सीटों पर इण्डिया गठबंधन क़े प्रत्याशियों की जीत क़ा दावा किया। राज एक्सप्रेस दूारा पुरानी पेंनशन के सवाल पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पुरानी पेंनशन हमारी घोषणा पत्र मे है और हर हाल मे लागू करेगें ।
पत्रकार वार्ता क़े दौरान जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह, महानगर महासचिव रविन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर सहित कई अन्य सपा नेतागण मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau