सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा भीषण गर्मी से राहत देने के लिए जनता की सेवा में निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का आयोजन निरंतर किया जाता रहता है | इस क्रम निःशुल्क सेवा का आयोजन केंद्रीय चिकित्सालय के बाहर एवं आकस्मिक विभाग के गेट के पास 30 लीटर के चार बड़े-बड़े घड़ों में शीतल जल की व्यवस्था की गयी है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके सहायकों तथा राहगीरों को शीतल जल पिलाकर निःस्वार्थ उनकी सेवा की जा सके |
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के मंडल सचिव आलोक कुमार वर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव व अमरकांत चौधरी द्वारा मिष्ठान वितरित कर शीतल जल पिलाकर निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का उद्घाटन किया गया तथा लोगों को जल संरक्षण के महत्त्व को समझातें यह अपील भी की कि जल को व्यर्थ न करें | इस कार्यक्रम में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सेवानिवृत्त अधिकारी ए. के आर्य, सतीश चंद्र, मो. हिबुल्लाह सहित 30 सदस्यों ने भी भाग लिया |
Anveshi India Bureau