प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 22438, आनंद बिहार-प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज हमसफ़र एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट शंभूनाथ यादव को कोच नंबर B/11 में एक वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल मिला । कोच अटेंडेंट शंभूनाथ यादव ने मोबाइल को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज जंक्शन को सौंप दिया। उक्त मोबाइल की स्वामिनी स्वाती, उम्र 24 वर्ष, कुंडा, प्रतापगढ़ से मोबाइल को प्राप्त करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज जंक्शन पर अपने यात्रा टिकट के साथ उपस्थित हुई । महिला यात्री स्वाती आनंद विहार से प्रयागराज के लिए यात्रा कर रही थी और प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी में उनका मोबाइल छूट गया था । रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज जंक्शन के उप निरीक्षक ओमवीर सिंह ने आपरेशन अमानत के तहत स्वाती का टिकट और आधार कार्ड चेक करके मोबाइल उनको सौंप दिया ।
Anveshi India Bureau