मां चैरिटेबल ट्रस्ट व नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से करैली रिद्धी-सिद्धी तीराहे पर गुड़ व शीतल पेय जल का स्टाल लगा कर राहगीरों को वितरित किया गया। डॉ नाज़ फात्मा ने अपने हाथों से राहगीरों को पानी पिलाया और कहा इस मौसम में लू और भीषण गर्मी की तपिश से बचने के लिए बहोत जरुरी हो तभी बाहर निकलें।एसी और कूलर से तुरंत गर्म स्थान पर निकलने से परहेज़ करें ।पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।खीरा ककड़ी और रसेदार व मौसमी फलों का अधिक सेवन करें।मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार भीषण गर्मी से राहत को प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर संस्था द्वारा ठण्डा पानी शर्बत और गुड़ का वितरण किया जा रहा।इस मौक़े पर डॉ नाज़ फात्मा ,मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव , डॉ जमशेद अली , डॉ अभिषेक कनौजिया ,अर्सलान खान ,फरज़न गद्दी ,राजकुमार आदि सबील संचालित कराने में सहयोग किए।
Anveshi India Bureau