Wednesday, October 9, 2024
spot_img
HomePrayagraj6वीं क्लास में पढ़ने वाली शान्वी सोनकर नें कर दिया कमाल, 17...

6वीं क्लास में पढ़ने वाली शान्वी सोनकर नें कर दिया कमाल, 17 मिनट में यमुना नदी को तैरकर किया पार

प्रयागराज के मुंडेरा की रहने वाली महज 12 साल की बेटी शान्वी सोनकर नें यमुना नदी को मात्र 17 मिनट में तैरकर पार कर लिया। शान्वी गल्स हाई स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। स्कूल में गर्मी की छुट्टिया होने पर शान्वी नें तैराकी सीखने के लिए नवजीवन स्विमिंग क्लब में प्रवेश लिया। जहां महज एक हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद ही बच्चे नें यमुना नदी को तैरकर पार कर लिया। शान्वी नें मीरापुर के बरगद घाट से तैरना शुरु किया और नैनी की ओर सिंधु सागर घाट ककरा घाट तक तैरकर समाप्त किया। साथ लगी नाव से पिता संजय सोनकर एवं माँ सुनीता सोनकर के साथ पंकज सिंह, निवेदिता सिंह, आलोक वर्मा, संदीप गुप्ता, पर्मेन्द्र विश्वकर्मा चल रहे थे। बीच बीच में दर्शको ने ताली बजाकर शान्वी का उत्साहवर्धन किया। यमुना नदी की लम्बाई लगभग 600 मीटर व गहराई लगभग 25 फीट है। प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद नें बताया कि वो हर साल कमला निषाद एवं लिम्का बुक आफ रिकार्ड होल्डर मानस निषाद के सहयोग से सैकड़ो बच्चो को नवजीवन स्विमिंग क्लब के माध्यम से मीरापुर के बरगद घाट पर तैराकी का प्रशिक्षण देते है। इस वर्ष से क्लब के माध्यम से खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बच्चो को क्याकिंग का प्रशिक्षण देना भी शुरु किया है जिससे आने वाले समय में देश के लिए प्रयागराज से भी विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार हो सके।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments