प्रयागराज । उत्थान शंभूनाथ हॉस्पिटल झलवा के सौजन्य से आज एजी ऑफिस प्रयागराज के प्रांगण में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी मात्रा में कर्मचारियों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत अकाउंटेंट जनरल1 अभिषेक सिंह तथा अकाउंटेंट जनरल2 डॉ. सुरेंद्र कुमार ने किया। सभी कर्मचारियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर के अंतर्गत निशुल्क परामर्श ,निशुल्क दवा वितरण तथा शुगर बीपी की जांच की गई। शिविर में उपस्थित डॉक्टर के. एन. त्रिपाठी (ऍमडी), डॉ. आर के तिवारी (एमडी), डॉ. रितु बावेजा ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) डॉ. एस. के. सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. एस के दुबे, डॉ. डायटिशियन डा कीर्ति, डॉ. विकास यादव, डॉ. यशी तथा क्लाउडिया थॉमस ने सभी को उचित परामर्श दिया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार , सचिव कौशल कुमार तथा प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक शुक्ला एवं शुभम पांडे ने इस शिविर के सुचारू संपादन के लिए अस्पताल के सभी डाक्टरों , नर्सिंग एवं फार्मेसिस्टों को उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। लिए शुभकामनाएं दीं।
Anveshi India Bureau