पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से अध्यक्षा श्रीमती शिखा गोयल द्वारा रेलगांव कालोनी, सूबेदारगंज के पार्क संख्या-04 (दादा-दादी, नाना-नानी पार्क) में बड़े पैमाने पर पौधारोपण (Tree Plantation drive) किया गया।
इस मौके पर संगठन की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा द्वारा संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया गया कि किये गये वृक्षारोपण का देखभाल अवश्य करें।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती चारू गुप्ता, श्रीमती रेणु, श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती रजनी चन्द्रायन, श्रीमती संगीता द्विवेदी, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती सुनीता भारती, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती मंजू लता हाण्डू, श्रीमती वसुधा, श्रीमती शैल पाण्डेय, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती श्रुति सचान भी उपस्थित रहीं।
Anveshi India Bureau