Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeeducationJEE Advanced 2024: वेद लाहोटी ने हासिल की रैंक-1, यहां देखें लिंग,...

JEE Advanced 2024: वेद लाहोटी ने हासिल की रैंक-1, यहां देखें लिंग, श्रेणी और क्षेत्र-वार टॉपर्स की लिस्ट

JEE Advanced 2024 Topper: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने परीक्षा में टॉप किया है। यहां लिंग-वार, श्रेणी-वार और क्षेत्र-वार जेईई एडवांस्ड टॉपर्स के बारे में बताया गया है।

JEE Advanced Topper’s List 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस परीक्षा में वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने आज, 9 जून को JEE एडवांस 2024 का परिणाम घोषित किया, साथ ही जेईई एडवांस्ड टॉपर्स लिस्ट 2024 भी जारी की। यहां सभी टॉपर्स का नाम, अंक आदि विवरण के बारे में बताया गया है।

जेईई एडवांस्ड 2024 का टॉपर आईआईटी दिल्ली जोन का है और उसने 360 में से 355 अंक प्राप्त किए हैं। आईआईटी मद्रास ने कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की लिंग-वार, श्रेणी-वार और क्षेत्र-वार सूची जारी की है।

महिला अभ्यर्थियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल सीआरएल 7 के साथ शीर्ष रैंक पर हैं। उन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए।

 

JEE Advanced Topper’s List: सीआरएल में शीर्ष 10 रैंकर्स

यहां जेईई एडवांस्ड 2024 में सीआरएल में रैंक हासिल करने वाले शीर्ष 10 उम्मीदवारों के नाम और उनके प्राप्तांक का विवरण दिया गया है।
सीआरएल नाम कुल मार्क क्षेत्र
1 वेद लाहोटी 355 आईआईटी दिल्ली
2 आदित्य 346 आईआईटी दिल्ली
3 भोगलापल्ली संदेश 338 आईआईटी मद्रास
4 रिदम केडिया 337 आईआईटी रुड़की
5 पुट्टी कुशल कुमार 334 आईआईटी मद्रास
6 राजदीप मिश्रा 333 आईआईटी बॉम्बे
7 द्विज धर्मेशकुमार पटेल 332 आईआईटी बॉम्बे
8 कोडुरु तेजेश्वर 331 आईआईटी मद्रास
9 ध्रुविन हेमंत दोशी 329 आईआईटी बॉम्बे
10 अल्लादाबोइना एसएसडीबी सिधविक सुहास 329 आईआईटी मद्रास

श्रेणीवार टॉपर लिस्ट

जेईई एडवांस्ड 2024 में श्रेणीवार शीर्ष रैंकर्स इस प्रकार हैं:

वर्ग पद टॉपर का नाम क्षेत्र
ओपन (सीआरएल) 1 वेद लाहोटी आईआईटी दिल्ली
जनरल-ईडब्ल्यूएस 1 राघव शर्मा आईआईटी दिल्ली
अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल 1 माचा बालादित्य आईआईटी भुवनेश्वर
अनुसूचित जाति 1 बिबसवान बिस्वास आईआईटी भुवनेश्वर
अनुसूचित जनजाति 1 सुमुख एमजी आईआईटी दिल्ली
सीआरएल-पीडब्ल्यूडी 1 चुंचिकाला श्रीचरण आईआईटी मद्रास
सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी 1 गुंडा जोशीमठा आईआईटी मद्रास
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी 1 पार्थ बावनकुले आईआईटी बॉम्बे
एससी-पीडब्ल्यूडी 1 हेमंत गोडवे आईआईटी बॉम्बे
एसटी-पीडब्ल्यूडी 1 सांगये नोरफेल शेरपा आईआईटी गुवाहाटी

लिंग-वार टॉपर्स

जेईई एडवांस 2024 में शीर्ष पुरुष और महिला रैंकर्स का विवरण नीचे दिया गया है।

उम्मीदवार का नाम सीआरएल लिंग प्राप्तांक क्षेत्र
वेद लाहोटी 1 पुरुष 355/360 आईआईटी दिल्ली
द्विज धर्मेशकुमार पटेल 7 महिला 332/360 आईआईटी बॉम्बे

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments