JEE Advanced 2024 Topper: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने परीक्षा में टॉप किया है। यहां लिंग-वार, श्रेणी-वार और क्षेत्र-वार जेईई एडवांस्ड टॉपर्स के बारे में बताया गया है।
JEE Advanced Topper’s List 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस परीक्षा में वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने आज, 9 जून को JEE एडवांस 2024 का परिणाम घोषित किया, साथ ही जेईई एडवांस्ड टॉपर्स लिस्ट 2024 भी जारी की। यहां सभी टॉपर्स का नाम, अंक आदि विवरण के बारे में बताया गया है।
जेईई एडवांस्ड 2024 का टॉपर आईआईटी दिल्ली जोन का है और उसने 360 में से 355 अंक प्राप्त किए हैं। आईआईटी मद्रास ने कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की लिंग-वार, श्रेणी-वार और क्षेत्र-वार सूची जारी की है।
महिला अभ्यर्थियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल सीआरएल 7 के साथ शीर्ष रैंक पर हैं। उन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए।
Courtsyamarujala.com