विद्युत लॉबी प्रयागराज के लोको पायलट क्लास-रूम में वरि.मण्डल संरक्षा-अधिकारी उ.म.रेलवे प्रयागराज के द्वारा संरक्षा-सेमिनार एवं संरक्षा-काउन्सलिंग का आयोजन किया गया, जिसमे विद्युत- परिचालन विभाग के कुल 32 रनिंग कर्मचारी,ऑन बोर्डिंग स्टाफ के 15, ट्रेन मैनेजर 10, ac टेक्नीशियन 10, कैरेज &वैगन के 11 स्टाफ, टिकट चेकिंग स्टाफ 05 सहित 100 कर्मचारियों तथ सुपरवाइजरो ने भाग लिया। संरक्षा-काउन्सलिंग के दौरान रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार गाड़ियों में ऑन बोर्डिंग स्टाफ की ड्यूटी, गाड़ियों का संरक्षित संचालन,के साथ-साथ गाड़ी में असामान्य घटनाएं जैसे आग लगना, कोच को अलग करना, हॉट एक्सल, हैगिंग पार्ट, गाड़ी का अवपथन, गाड़ी का दुर्घटना होने पर पूरे ट्रैन स्टाफ की ड्यूटी के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
गाड़ी संख्या 14116 अप (अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस) के सभी स्टाफ जैसे लोको पायलट, ट्रैन मैनेजर, ट्रैन कैप्टन,टी.टी.ई स्टाफ तथा ऑन बोर्डिंग स्टाफ भी सेमिनार में शामिल किया गया था।
संरक्षा-काउन्सलिंग में संरक्षा विभाग की टीम के साथ वरि-मण्डल संरक्षा अधिकारी उमेश चन्द शुक्ला, कोचिंग डिपो अधिकारी भरत, मण्डल विद्युत अभियंता/सामान्य संजय कुमार, स्टेशन निदेशक वी.के.द्विवेदी,सहायक वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार/ उ.म.रेलवे प्रयागराज भी उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau