फिल्म ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर ने अपने शरीर पर काफी काम किया। उन्होंने अपने किरदार के लिए वजन बढ़ाया, जो उनके लिए लंबी और मुश्किल प्रक्रिया रही। इस मामले में उनके ट्रेनर ने खुलासा किया है।
रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे फिट स्टार्स में शामिल हैं। वह उन सितारों में भी गिने जाते हैं जो किरदार की मांग के मुताबिक अपनी काया को पूरी तरह बदल लेते हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में भी दर्शकों को इसका उदाहरण देखने को मिला। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर की 6 पैक एब्स के साथ फिट बॉडी नजर आई। वहीं ‘एनिमल’ के लिए उन्होंने 10-12 किलोग्राम वजन बढ़ा लिया। हाल ही में उनके फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की।
लंबी प्रक्रिया रही वजन बढ़ाना
हाल ही में शिवोहम ने बताया कि रणबीर कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे उनका क्या माइंडसेट था। ह्यूमन बॉम्बे से बातचीत में शिवोहम ने बताया कि तू झूठी मैं मक्कार से एनिमल तक रणबीर कपूर की ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा के बारे में बताया और कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया थी। ट्रेनर ने कहा कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के पीछे बहुत मेहनत करनी पड़ी, लेकिन उनके लिए ‘एनिमल’ एक अलग कहानी थी। अभिनेता के ट्रेनर ने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले ही कहा, ‘वह एक दुबले-पतले व्यक्ति हैं, इसलिए उनके लिए एक वर्ष की अवधि में 10-12 किलोग्राम वजन बढ़ाना बेशक ही एक लंबी प्रक्रिया थी’।
समय के बेहद पाबंद हैं रणबीर
उन्होंने आगे कहा कि ‘एनिमल’ एक बिल्कुल अलग कहानी थी। ट्रेनर ने आगे कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि वह बहुत दुबले थे, समय जरूर लगा लेकिन रणबीर ने मेहनत में भी कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कभी ट्रेनिंग मिस नहीं की। मैंने कई बार अपने इंटरव्यू में टाइमिंग को लेकर रणबीर कपूर की तुलना अमिताभ बच्चन से की है। टाइम को लेकर ये लोग बहुत पाबंद हैं। मैं अपनी उंगलियों पर गिनकर बता सकता हूं कि ये लोग कब लेट हुए’।
फिटनेस के मामले में हद से गुजरने का जज्बा
शिवोहम ने ‘एनिमल’ के दौरान रणबीर कपूर के माइंडसेट के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उस वक्त वे निश्चित नहीं थे कि कैसा महसूस होगा, लेकिन अब वे इस चीज से प्यार करते हैं। यह उनके लिए न्यू नॉर्मल बन गया है। ट्रेनर ने कहा, ‘रणबीर इस मामले में बिल्कुल आमिर खान की तरह हैं, जो अपने रोल के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं, क्योंकि वह प्राथमिकता होता है। उन्ही की तरह रणबीर भी किरदार के कुछ भी कर सकते हैं’।
Courtsyamarujala.com