हर्षिता गौर ने टीवी सीरियल सड्डा हक से अभिनय की शुरुआत की थी। इस शो से उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई, लेकिन साल 2018 में आई वेब सीरीज मिर्जापुर ने उन्हें देश के कोने-कोने में मशहूर कर दिया।
मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर निर्मताओं ने जारी किया, जिसे देखकर लोगों की बेसब्री काफी ज्यादा बढ़ गई। शो को 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की तैयारी है। इस वेब सीरीज के कई किरदारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इनमें से ही एक किरदार डिंपी पंडित का भी है। इस भूमिका को छोटे पर्दे की अभिनेत्री हर्षिता गौर ने निभाया है।
मिर्जापुर की डिंपी बनकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। इस शो के हिट होने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता में गजब का इजाफा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अब भी लगातार बढ़ रही है। आइए जानते हैं हर्षिता से जुड़ी कुछ अहम बातें।
कौन हैं हर्षिता गौर?
हर्षिता गौर भारतीय टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। साड्डा हक नाम के टीवी सीरियल से उन्हें खास पहचान मिली। हर्षिता गौर का जन्म नई दिल्ली में 12 अक्तूबर 1990 में हुआ। वह डॉक्टरों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। उसी समय उन्हें साड्डा हक का प्रस्ताव मिला। इस शो से उन्होंने टेलीविज़न डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
कई वेब सीरीज में कर चुकी हैं काम
छोटे पर्दे पर लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्हें साल 2019 की फिल्म कानपुरिये में देखा गया। इस फिल्म में उन्होंने बुलबुल तिवारी का किरदार निभाया था। साल 2017 से उन्होंने ओटीटी पर अपनी शुरुआत ब्लैक कॉफी नाम की वेब सीरीज से की। इसके बाद साल 2018 में आई वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनकी किस्मत बदल दी। इस शो के बाद उन्हें देश के हर कोने में पहचाना जाने लगा। इस वेब सीरीज के अलावा उन्होंने सेक्रेड गेम्स सीजन 2, ब्राइब, पंच बीट, हैप्पिली एवर आफ्टर नाम की सीरीज में भी काम किया। वह ‘रहने दो जरा’ और ‘ये दिल’ नाम के म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
Courtsyamarujala.com