द्रविड़ ने कहा है कि वह 19 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद ही पद छोड़ने वाले थे, लेकिन एक फोन कॉल के बाद उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और टी20 विश्व कप तक अपने पद पर बने रहे।
टी20 विश्व कप 2024 जीतने के साथ ही भारत के चार दिग्गजों ने टीम का साथ छोड़ दिया। जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया, वहीं राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल भी समाप्त हो गया। अब द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह 19 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद ही पद छोड़ने वाले थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के एक फोन कॉल से उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और टी20 विश्व कप तक काम करने को तैयार हुए। अब द्रविड़ ने रोहित को थैंक यू कहा है।