श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा 22 जून भगवान जगन्नाथ जी की विश्राम यात्रा के साथ शुभारंभ की गई रथ यात्रा महोत्सव का समापन आयोजन किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ जी की विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हुए *काशी राजनगर में भगवान जगन्नाथ जी की मौसी गुड़ींचा मां के घर से वापसी होने वाली बाहुडा यात्रा का परंपरा निभाते हुए* भगवान जगन्नाथ जी भ्राता बलभद्र एवं देवी सुभद्रा को भगवान जगन्नाथ जी के धाम श्री मंदिर में पुनः विराजित किया तत्पश्चात् भगवान जगन्नाथ जी की आरती की गई
इस अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद ने 25 दिनों तक लगातार चलने वाली रथ यात्रा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की प्रति आभार व्यक्त किया और सफल रथ यात्रा महोत्सव की बधाई दी और कहा कि ट्रस्ट का आगामी कार्यक्रम श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं छठ महोत्सव की तैयारी ट्रस्ट के चल रहे रजत वर्ष के अवसर पर बृहद एवं भव्य की जाएगी ।
कार्यक्रम का संचालन रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने किया
इस अवसर पर कन्हैया लाल गुप्ता,दाऊ दयाल गुप्ता, शशिकांत जायसवाल पप्पू, त्रिलोकी केसरवानी, हैंप्पी कसेरा संजय सिंह, शुभम अग्रवाल अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, राहुल केसरवानी, महेश सोनी, दीपू, पंडित मनोज पांडे, कमलेश जायसवाल, आदि रहे।
Anveshi India Bureau