‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ का निर्देशन करने वाले जो रूसो और एंथनी रूसो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वापसी कर सकते हैं। दोनों से मार्वल की अगली दो फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही है।
मार्वल के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रूसो बंधु यानी जो रूसो और एंथनी रूसो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वापसी कर सकते हैं। दोनों साथ मिलकर 2014 में रिलीज हुई ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर’, 2016 में आई ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’, 2018 में आई ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और 2019 में आई ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का निर्देशन कर चुके हैं।
जो और एंथनी रूसो से चल रही बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो और एंथनी से साल 2026 और 2027 में आने वाली दो एवेंजर्स फिल्मों को बनाने के सिलसिले में बातचीत चल रही है। हालांकि, रूसो बंधुओं की प्रोडक्शन कंपनी एजीबीओ की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों ही फिल्में जो और एंथनी की ही ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ से जुड़ी होंगी।
शॉन लेवी ने ठुकराया मार्वल का ऑफर
दरअसल, 2023 में डेस्टिन डैनियल क्रेटन ने ‘कांग डायनेस्टी” छोड़ दी थी। इसके बाद मार्वल स्टूडियोज ने अपनी खोज शुरू की। पहला ऑफर निर्देशक शॉन लेवी को दिया गया, जिनकी फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है। शॉन ने इसे करने से मना कर दिया था। मालूम हो कि इस बात को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं है कि मार्वल द्वारा ‘एवेंजर्स’ के अगले भागों पर कब काम शुरू किया जाएगा। जो और एंथनी रूसो की आने वाली फिल्म की बात करें तो ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसमें क्रिस प्रैट और मिली ब्राउन ने काम किया है।
Courtsy amarujala.com