Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeeducationDU: बीए प्रोग्राम के साथ ऑनर्स की पढ़ाई भी कर सकेंगे विद्यार्थी,...

DU: बीए प्रोग्राम के साथ ऑनर्स की पढ़ाई भी कर सकेंगे विद्यार्थी, डीयू में लागू होगी ‘एक साथ दो डिग्री व्यवस्था

Delhi Universty: दिल्ली विश्वविद्यालय में एक साथ दो डिग्री करने के प्रस्ताव को हाल ही में हरी झंडी मिली है। अब इस प्रस्ताव को 27 जुलाई को होने वाली कार्यकारी परिषद में रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद गाइडलाइंस तैयार कर दाखिले शुरु कर दिए जाएंगे।

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह ही एक साथ दो डिग्री करने की व्यवस्था को हरी झंडी मिली है। इस व्यवस्था के तहत छात्र बीए प्रोग्राम के साथ ऑनर्स डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे। खास बात यह है कि छात्र को दोनों डिग्री कोर्स डीयू से ही करने पड़ेंगे। यह एक डिग्री नियमित मोड की व दूसरी डिस्टेंस लर्निंग मोड की होगी।

अब इस प्रस्ताव को 27 जुलाई को होने वाली कार्यकारी परिषद में रखा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए गाइडलाइंस तैयार कर दाखिले इसी साल से शुरु कर दिए जाएंगे। डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि एक साथ दो डिग्री करने की व्यवस्था आगामी सत्र 2024-25 से लागू कर दी जाएगी।

इसके लिए हमें डीयू से गाइडलाइंस मिलेगी जिसे अपनाकर हम दाखिले करेंगे। इस नई व्यवस्था की खास बात है कि यदि किसी छात्र का दाखिला नियमित कॉलेजों में ऑनर्स प्रोग्राम में नहीं हो सका तो वह एसओएल में उपलब्ध ऑनर्स कोर्स में दाखिला ले सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा दोनों प्रोग्राम अलग-अलग होने चाहिए। इस तरह से उन्हें बीए प्रोग्राम के साथ ऑनर्स डिग्री करने का अवसर मिलेगा।

इसके साथ ही यदि दूसरे वर्ष का छात्र है और शुरु से किसी अन्य कोर्स की पढ़ाई करना चाहता है तो वह एसओएल में पहले वर्ष में दाखिला ले सकेगा। इस तरह से उसके दो डिग्री प्रोग्राम एक साथ चलेंगे।

अकादमिक परिषद के बाद प्रस्ताव कार्यकारी परिषद में रखा जाएगा
इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि कोई नियमित कॉलेज का छात्र जो बीए प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहा है तो वह एसओएल से बीए अंग्रेजी ऑनर्स में दाखिला ले सकता है। यह व्यवस्था अन्य प्रोग्राम के लिए भी इसी तरह से होगी। हालांकि, छात्र को कोर्स संबंधी जरूरी शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होगा। इस प्रस्ताव को कार्यकारी परिषद से भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। वहां से मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था के लिए गाइडलाइंस तैयार की जाएंगी और उसके बाद दाखिले होंगे। मालूम हो कि एसओएल में दाखिले अगस्त के अंत तक होते हैं। ऐसे में छात्रों को दाखिला लेने में दिक्कत नहीं आएगी।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments