मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं। इन अनदेखी तस्वीरों में वह अपने पति और बेटे के साध नजर आ रही हैं।
सोनाली बेंद्रे नब्बे के दशक की काफी मशहूर और खूबसूरत अदाकारा हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इस साल मार्च में वह अपनी वेब सीरीज ‘द ब्रोकेन न्यूज’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। हाल में ही अभिनेत्री ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में हिस्सा लिया था। इस शादी की खबरों ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरीं।इस भव्य शादी समारोह में देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
साझा की समारोह की अनदेखी तस्वीरें
अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंध गए थे। इस खुशी के मौके पर कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें सोनाली बेंद्रे भी शामिल थीं। वह इस समारोह में वह अपने पति गोल्डी बहल और बेटे के साथ पहुंची थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस भव्य शादी समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए नवविवाहित जोड़े को शादी हार्दिक बधाई दी है। इन तस्वीरों के माध्यम सेउन्होंने फैंस के साथ इस समारोह की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
पति और बेटे के संग हुई थीं शामिल
इनमें से एक तस्वीर में वह राधिका मर्चेंट से बात करती नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में उनके बेटे ने भी जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं। एक और तस्वीर में वह अपने पति और बेटे के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, अद्भुत जोड़ी, अनंत और राधिका को बधाई।आप दोनों के लिए जीवन भर खुशियां बनी रहें। मुकेश भाई और नीता भाभी, आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी शुभकामनाएं। इतने शानदार मेजबान होने के लिए और हर मेहमान को खास महसूस कराने के लिए आपका धन्यवाद। शादी वाकई कमाल की रही।”
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका
बताते चलें कि अनंत और राधिका की शादी से पहले का जश्न मार्च में जामनगर में शुरू हुआ था। यह जश्न तीन दिनों तक चला, जिसमें काफी मौज-मस्ती और मेहमाननवाजी की गई। इस दौरान पॉप आइकन रिहाना, दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह जैसे कई नामचीन हस्तियों ने भी कार्यक्रम में शुरूआत की। इसके बाद क्रूज पर भी ऐसा ही एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इसके बाद मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में 12 जुलाई को अनंत और राधिका एक-दूजे के हो गए। इस भव्य शादी समारोह में कार्दशियन बहनें, ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेता,अभिनेता, खिलाड़ी पहुंचे थे।
Courtsy amarujala.com