डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कुंभ की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि सीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और फूलपुर सांसद के अलावा स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे।
प्रदेश भाजपा में संगठन और सरकार के बीच मनमुटाव के कयासों को शनिवार को फिर हवा मिली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कुंभ की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि सीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और फूलपुर सांसद के अलावा स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। उधर, नंदी के घर उनके बेटे व बहू को आशीर्वाद देने भी सीएम और डिप्टी सीएम अलग-अलग पहुंचे, जिसे लेकर चर्चाएं होती रहीं।
कुछ दिनों पहले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में डिप्टी सीएम केशव ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गुई थी। चर्चा होने लगी कि उनके व सीएम योगी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से डिप्टी सीएम की मुलाकात ने चर्चाओं को और बल दिया।
संगठन और सरकार के बीच मनमुटाव की चर्चा को तब और बल मिला, जब शनिवार को डिप्टी सीएम कुंभ की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि व्यस्तता के कारण डिप्टी सीएम ज्यादा देर नहीं रुक सके और इसी वजह से बैठक में शामिल भी नहीं हुए।
Courtsy amarujala.com