मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यों की प्रगति देखी और समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिया। इसके बाद सीएम योगी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास बहादुरगंज पहुंचे। यहां उन्होंने उनके नवविवाहित बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया। सीएम के पहुंचने पर मंत्री नंदी की पत्नी पूर्व महापौर ने योगी की आरती उतारी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। इसके मद्देनजर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस परिसर में उन्होंने पौधरोपण किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यों की प्रगति देखी और समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिया।
इसके बाद सीएम योगी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास बहादुरगंज पहुंचे। यहां उन्होंने उनके नवविवाहित बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया। सीएम के पहुंचने पर मंत्री नंदी की पत्नी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सीएम योगी की आरती उतारी। इसके बाद नंदी और अभिलाषा ने चरण स्पर्श कर स्वागत किया। साथ ही उनके नवविवाहित बेटे और बहू ने भी सीएम योगी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम योगी ने संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।