Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentOPPO Reno12 Pro 5G Review: AI फीचर्स जो इसे बनाते हैं परफेक्ट...

OPPO Reno12 Pro 5G Review: AI फीचर्स जो इसे बनाते हैं परफेक्ट AI फोन, बदल जाएगा GenAI इस्तेमाल का तरीका

GenAI के अलावा OPPO Reno12 Pro 5G में आपको बेहतरीन कैमरा मिलता है। OPPO के इस फोन के कैमरे के साथ भी GenAI का सपोर्ट मिलता है जो आपकी फोटोग्राफी के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। OPPO Reno12 Pro 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि वास्तव में यह फोन कैसा है…

OPPO हमेशा यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी डिवाइसेज लॉन्च करता है और इसे जारी रखते हुए कंपनी ने नए फोन OPPO Reno12 Pro 5G को भारतीय बाजार में उतारा है जो कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले कई AI फीचर्स से लैस है जिनमें AI Eraser 20.0, AI Best Face, AI Clear Voice आदि शामिल हैं। OPPO Reno12 Pro 5G जेनरेटिव AI (GenAI) सपोर्ट वाला एक ऐसा स्मार्टफोन जिसकी जरूरत आपको हर रोज, हर कदम पर पड़ने वाली है। GenAI के अलावा OPPO Reno12 Pro 5G में आपको बेहतरीन कैमरा मिलता है। OPPO के इस फोन के कैमरे के साथ भी GenAI का सपोर्ट मिलता है जो आपकी फोटोग्राफी के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। OPPO Reno12 Pro 5G को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि वास्तव में यह फोन कैसा है…

OPPO के इस फोन के साथ तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का Sony LYT-600 सेंसर है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस है। दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड Sony IMX355 सेंसर है। तीसरा लेंस 50MP का  Samsung S5KJN5 टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है जो2× ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।

फ्रंट में 50MP का कैमरा है। फोन का सेल्फी कैमरा अब ऑटोफोकस और पोर्ट्रेट दोनों को सपोर्ट करता है। रिव्यू के दौरान हमने फोन के कैमरे को आउटडोर और लो लाइट दोनों में इस्तेमाल किया। आउटडोर में तस्वीरें बर्न नहीं होती हैं और लो लाइट में ओवरएक्सपोज्ड नहीं होती हैं। लो लाइट की तस्वीरें शानदार हैं।

इतना ही नहीं कैमरे के साथ-साथ इस फोन के एआई फीचर्स बहतरीन हैं. OPPO के इस फोन के साथ AI Eraser 2.0 फीचर मिलता है जो कि किसी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को कुछ ही सेकेंडों में हटा देता है। इसके अलावा कैमरे में AI Clear Face भी है जो कि ग्रुप सेल्फी लेने वालों के लिए है। यह फीचर ग्रुप फोटो को शानदार तरीके से ऑटोमैटिक एडिट करता है। OPPO Reno12 Pro 5G का कैमरा AI Best Face से भी लैस है जो किसी ग्रुप फोटो में से सबसे बेस्ट फेस वाले शख्स की पहचान करता है।

फोटो क्लिक करते समय यदि किसी की आंखें बंद हो जाती हैं तो यह फीचर उसे डिटेक्ट कर लेता है और फोटो को एडिट करके आंखें खोल भी देता है। इसके अलावा  कैमरे के साथ मिलने वाले AI Studio से अपनी फोटो का डिजिटल अवतार बना सकते हैं। साथ ही AI Portrait Retouching से फोटो को सीन और लाइटिंग के अनुसार एक नया रीटच दे सकते हैं। कैमरे का Natural Tone AI फीचर अल्ट्रा क्लियर पोर्ट्रेट तस्वीरें क्लिक करता है और ग्रुप या सेल्फी में नेचुरल कलरटोन को मेंटेन रखता है।

SGS सर्टिफिकेशन और स्लिक डिजाइन

OPPO Reno12 Pro 5G अपनी सीरीज का एक स्लिक स्मार्टफोन है। इसके साथ आपको बैक पैनल पर 3डी विजुअल इफेक्ट मिलता है। फोन का फ्रेम एलॉय का है। OPPO Reno12 सीरीज SGS सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसे 5 स्टार की रेटिंग भी मिली है। इसके साथ डैमेजप्रूफ 360° आर्मर बॉडी मिलती है। यह फोन महज 7.4mm पतला है और इसका कुल वजन 180 ग्राम है। हाथ में फोन की अच्छी ग्रिपिंग भी बनती है।

फोन को IP65 की रेटिंग भी मिली है। ऐसे में इस पर पानी और धूल का असर नहीं होगा। फोन के स्पीकर, यूएसबी पोर्ट और सिम कार्ड को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसमें पानी का असर शून्य हो। OPPO Reno12 Pro 5G को सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के साथ आपको स्लिम और सॉलिड डिजाइन मिलती है। बैक पैनल पर चिक मैटालिक रिबन भी है।

डायनेमिक रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट वाली डिस्प्ले

फोन में 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड इनफाइनाइट एमोलेड डिस्प्ले है जिसका मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले को 60/90/120Hz पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन FHD+ (2220×1080 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। आउटडोर में डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और लोकल में 1500 निट्स है।

डिस्प्ले के साथ HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी एप्स पर HDR कंटेंट देखने में आपको परेशानी नहीं होती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन है। यह प्रोटेक्शन फोन को ड्रॉप, बेंड और स्क्रैच से बचाती है।

फोन में Ultra Volume Mode भी है जो म्यूजिक लवर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। यह मोड 100% वॉल्यूम होने के बाद भी वॉल्यूम को 300% तक और बढ़ाता है। आपको 100% वॉल्यूम पर पहुंचने के बाद फिर से वॉल्यूम अप बटन दबाना होगा।

फोन के साथ नया बेडटाइम मोड जो आपकी आंखों का ख्याल रखता है। यह मोड ऑटोमैटिक तरीके से स्क्रीन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है। फोन स्पलैश टच के साथ आता है यानी गीले हाथ से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments