Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajबंग समाज के 11 पुरोहितों को किया गया सम्मानित

बंग समाज के 11 पुरोहितों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज। इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति की आम सभा मुट्ठीगंज कालीबाड़ी में हुई जिसमें बंग समाज के 11 पुरोहितों को समिति के मुख्य संरक्षक महापौर उमेश केसरवानी तथा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी के द्वारा विशिष्ट पुरोहित सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। पंडित अशोक भट्टाचार्य, मानस कुमार चटर्जी, भद्राक्षी चरण,सच्चिदानंद भट्टाचार्य ,सुशांत भट्टाचार्य ,प्रवीर भट्टाचार्य ,पल्लव चटर्जी ,आशीष मुखोपाध्याय रघुनाथ गोस्वामी ,सुमित चट्टोपाध्याय पुरोहितों को अंग वस्त्र ,श्रीफल और मान पत्र से सम्मानित किया गया ।सभा में शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा कमेटियों ने भाग लिया और पुरोहितों के साथ संवाद कार्यक्रम में इस बात पर निष्कर्ष निकाला गया की 13 अक्टूबर की तिथि को दशमी की विहित पूजा मान कर प्रतिमा विसर्जन होगा ।

बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ पी.के.राय ने संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टर पीके राय ने कहा कि विसर्जन अंदावा की जगह शहर के अंदर रामघाट में स्थानीय प्रशासन को करना चाहिए जिसमें सभी बारबारियो ने अपनी सहमति दे दी और नगर प्रमुख इस संबंध में ज्ञापन देने का संकल्प लिया गया।समिति के दश वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी को सभी बारबारियो ने मोमेंटो,अंग वस्त्र तथा माला पहना कर स्वागत किया।सभा में विभिन्न बारबारियो के प्रतिनिधियों ने शिरकत किया।मुख्य रूप से भास्कर मुखर्जी ,अनामिका दास,रितु जायसवाल प्रबोध मानस, शुब्रोतो सेन,असीम रॉय, तमाल घोष, अरिंदम घोष,मनीष कपूर,उज्जवल शर्मा , अंजन चटर्जी,आदि मौजूद रहे ।सभा की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार चटर्जी ,देवेंद्र सिंह,संचालन उत्तम कुमार बनर्जी, तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर पी के रॉय ने दिया।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments