नैनी, प्रयागराज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई बाजार नैनी प्रयागराज में सत्र 2023 24 का वार्षिक परीक्षा फल व प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश उज्जवल रमण सिंह ने कक्षा में स्थान प्राप्त भैया बहनों को पुरस्कृत किया व उनका उत्साहवर्धन किए। कक्षा नर्सरी से 9 एवं कक्षा 11 तक की कुल 15 कक्षाओं में 46 बच्चों ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 20 फरवरी को हुए वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग करने वाले 265 छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 800 अभिभावकों एवं उनके पढ़ने वाले बच्चे अर्थात भैया बहन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, प्रबंध निदेशक कीर्ति प्रकाश द्विवेदी, कार्यालय प्रमुख ज्योति प्रकाश द्विवेदी, अर्चना द्विवेदी, प्रतिभा द्विवेदी, आचार्य सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला, गौरव मिश्रा, उपेंद्र विश्वकर्मा, भरत पांडेय, मनीष दुबे, हरिशंकर सिंह,विनय राज पांडेय, आलोक तिवारी, सुनील गुप्ता, आचार्या अर्चना सिंह, वंदना द्विवेदी, प्रीति रावत अपर्णा गौण, पूजा,आरती शर्मा, मोनम सिंह सिंधुजा राय ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
Anveshi India Bureau