अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक की और कहा कि सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता फूलपुर विधानसभा में पूरी ताकत के साथ लग जाए और आगामी विधानसभा के उपचुनाव में फूलपुर में कमल का फूल खिलाकर सपा और कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे उन्होंने कहा कि राहुल और अखिलेश अपनी-अपनी ढपली अपना अपना राग अलाप रहे और चुनाव जीतने के लिए फिर झूठ फैलाएंगे इनके झूठ को हमें जनता के बीच में जाकर बताना होगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनाओ उनके साथ संवाद स्थापित किया
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री दयाशंकर तिवारी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, और एमएलसी निर्मला पासवान, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता पटेल, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश केसरवानी, रणजीत सिंह, शशि वार्ष्णेय ,विवेक मिश्रा, रोहित पप्पू पांडे, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल आदि रहे।
Anveshi India Bureau