प्रयागराज। बडिंग आर्टिस्ट के लिए सुनहरा मौका दो बेस्ट कलाकारों को दस-दस हजार रुपए की दो नकद राशि हमीदा ख़ानम व ख़दीजा बेगम नाम से (स्कालरशिप) खानम आर्ट गैलरी की तरफ से दिया जाएगा। 20 अगस्त मंगलवार को करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में राष्ट्रीय आर्ट कैम्प- 2024 प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। इसमें विषय की कोई बाध्यता नहीं है। कलाकार अपने मन से चित्र बनाएगा। इसमें कक्षा 12 या इससे ऊपर के कोई भी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। गैलरी की तरफ कलाकारों को कैनवास, दोपहर का भोजन, चाय स्नैक्स मेमेंटो से दिया जाएगा। कलाकार को किसी भी माध्यम के लिए अपनी कला सामग्री स्वयं लाना होगी।
इसके अलावा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए दूसरी कला प्रतियोगिता प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी। यह प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में बांटी गई है। कक्षा एक से पांच, कक्षा: 6 से 8, एवं 9 से 12 तक होगी। सभी पतियोगियों को ‘स्वतंत्रता’ ‘प्रकृति’ एवं ‘अरबी सुलेख'(कैलीग्राफी) विषय में से कोई एक विषय चुनना होगा। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। जानकारी के लिए 8687809780 या 9415646846 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। बच्चों को अपनी कला सामग्री, पानी की बोतल, कलर पैलेट, ड्राइंग बोर्ड स्वयं लाना होगा। जबकि जबकि सभी बच्चों को मेडल ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
Anveshi India Bureau