बिशप जॉनसन स्कूल एवं कॉलेज इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता
23 अगस्त 2024 सायकाल बिशप जॉनसन कॉलेज के फुटबॉल मैदान पर इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में फाइनल मैच खेला गया I
ग्रुप ए डिवीज़न (जूनियर वर्ग) के फाइनल में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया विजेता टीम की ओर से वंश सिंह एवं आशुतोष गुप्ता ने एक एक गोल किये जबकि पराजित टीम की ओर से हुजैफा फहीम ने एक मात्र गोल किया I
ग्रुप ओ डिवीज़न (सीनियर वर्ग) के फ़ाइनल मैच में येलो हाउस ने ब्लू हाउस को 3-0 से हराकर चैंपियन बनी I विजेता टीम की ओर से पार्थ कुमार साहिल ने एक एवं आनंद सागर नै दो गोल किये I
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश (अंडर-17) फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक इंद्रनील घोष (एन आई एस डिप्लोमा एवं ए आई ऍफ़ ऍफ़ लाइसेंस फुटबॉल प्रशिक्षक) का भव्य स्वागत कॉलेज के मुख्य क्रीणाधिकारी विजय प्रतीक दत्त ने पुष्पगुछ देकर किया I
मुख अतिथि इंद्रनील घोष ने दोनों वर्गों के विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया कॉलेज के खेल शिक्षक आर डी चरण ने पुरस्कार वितरण समारोह का सञ्चालन किया जबकि वी पी दत्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया I
मैच ऑफिशल्स – मो० आसिफ, विवेक सिंह, पवन कुमार, अभय प्रताप सिंह I
यह जानकारी बिशप जॉन कॉलेज के मुख्य क्रीणाधिकारी विजय प्रतीक दत्त ने दी I
Anveshi India Bureau