Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajआईआरसीटीसी द्वारा आगरा कैंट से कोलकाता गंगा सागर यात्रा के लिए भारत...

आईआरसीटीसी द्वारा आगरा कैंट से कोलकाता गंगा सागर यात्रा के लिए भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन

प्रयागराज । इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) द्वारा आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर यात्रा बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है।

इस गाड़ी से विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह , जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर, अयोध्या कवर किए जाएंगे।

इस गाड़ी में कुल 767 बर्थ उपलब्ध हैं । इनमें से एसी-2 टीयर में 49 सीटें, एसी-3 टीयर में 70 सीटें एवं स्लीपर में 648 सीटें हैं। इस गाड़ी में उतरने/चढने के स्टेशन, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, तथा काशी/बनारस हैं और यात्रा तिथि दिनांक: 25.04.2024 से 04.05.2024 तक है।

इस ट्रेन के पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। यह सुविधा एसी 2 टायर, एसी 3 टायर एवं स्लीपर क्लास यात्रा में मिलेगी।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-17500/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0-16400 /- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-28300 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0-27000 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-37200 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू-35600/- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

इसमे LTC एवं EMI की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.IRCTC tourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ: 9506890926, 8708785824 & 8287930913
कानपुर: 8595924298/ 8287930930
आगरा: 8287930920
ग्वालियर: 8595924299
झांसी: 8595924291/8595924300 ,
वाराणसी: 8287930937,8595924274

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments