Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBaby John: 'बेबी जॉन' की शूटिंग को 70 दिन पूरे, वरुण धवन...

Baby John: ‘बेबी जॉन’ की शूटिंग को 70 दिन पूरे, वरुण धवन ने नई तस्वीर साझा कर बढ़ाया उत्साह

आने वाले दिनों में वरुण धवन को एक्शन थ्रिलर ‘बेबी जॉन’ में देखा जाएगा। इसी कड़ी में अभिनेता अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग अपडेट साझा करते रहते हैं। हाल ही में जारी हुए फिल्म के टीजर ने फैंस का उत्साह बढ़ाया हुआ है। अब अभिनेता की लेटेस्ट पोस्ट ताबड़तोड़ सुर्खियां बटोर रही है।
विज्ञापन
Shooting of Baby John completes 70 days Varun Dhawan boosts excitement by sharing new picture

वरुण धवन की एक्शन एंटरटेनर ‘बेबी जॉन’ इस साल बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में से एक है। फिल्म फिलहाल फ्लोर पर है और वीडी ने 70 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा किया कि वह और टीम शूटिंग के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं।
Shooting of Baby John completes 70 days Varun Dhawan boosts excitement by sharing new picture

बेबी जॉन में वरुण धवन फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगे। वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक की झलक फैंस के साथ साझा करते हुए कहा कि यह उनके करियर की सबसे कठिन शूटिंग में से एक है। अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब तक सूरज नहीं निकला तब तक लगातार फिल्मांकन होता रहा और फिर हमारी यूनिट भी चलती रही। सबसे कठिन शूटों में से एक जो मैंने ग्राइंड पर किया था। इसके साथ ही वरुण ने हैशटैग बेबी जॉन 70 का भी इस्तेमाल किया है।
Shooting of Baby John completes 70 days Varun Dhawan boosts excitement by sharing new picture

वरुण धवन की पोस्ट सामने आते ही सुर्खियों में छा गई, और इस पर अभिनेता के फैंस टिप्पणी कर अपना प्यार जाहिर करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘सर आप बहुत मेहनती हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट बेबी जॉन..गो स्ले इट।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं, ‘बेबी जॉन नाम सुन के बच्चा समझे है क्या…फायर है अपुन।’

Shooting of Baby John completes 70 days Varun Dhawan boosts excitement by sharing new picture

‘बेबी जॉन’ मुराद खेतानी और एटली का संयुक्त प्रयास है। इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही इसमें वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म बॉलीवुड में कीर्ति सुरेश के डेब्यू को चिन्हित करेगी।  यह फिल्म जियो स्टूडियोज, एटली के ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments