स्वीप प्रयागराज, दैनिक जागरण और टेंपो टैक्सी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आज मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर टेंपो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने रेलवे स्टेशन प्रयागराज के इर्द-गिर्द बहुत से टेंपो- टैक्सी ड्राइवर को इकट्ठा किया और उनके समक्ष जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गई अपील को पढ़कर सुनाया। उन्होंने सभी का यह आह्वान किया कि 25 में के होने वाले लोकसभा चुनाव में वह अनिवार्य रूप से वोट करें और दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।
स्वीप के नगर प्रभारी अनुपम परिहार ने लोगों से अपील किया कि जब उनकी टैक्सी या टेंपो यात्रियों से भर जाए तब उनसे वह यह अपील करें कि सभी लोग लोकसभा के चुनाव में मतदान करेंगे और स्पेशली जो प्रयागराज के यात्री हैं वह 25 मई को अवश्य ही मतदान करें। मतदान से ही हमारी समस्याओं का निदान हो सकता है और हम अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं।
इस अवसर पर स्वीप टीम के श्री बृजेश श्रीवास्तव, श्री अरविंद गौतम, आलोक विश्वकर्मा इत्यादि के अलावा बहुत से लोग इकट्ठा थे।
अंत में अनुपम परिहार ने सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई और दैनिक जागरण के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Anveshi India Bureau