प्रयागराज। नागरिक सुरक्षा सिविल लाइन प्रखंड द्वारा क्लाइवरोड पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं मतदान की शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम में स्वीप के पदाधिकारी श्रीमती एकता शुक्ला एवं श्री अनुपम परिहार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं मतदान में प्रतिभागके प्रतिशत को बढ़ाये जाने की विस्तृत चर्चा की गई एवं मतदान शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने एवं अधिक से अधिक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। उप नियंत्रक श्री नरेंद्र शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता एवं मतदान से पूर्व मतदाताओं के पंजीकरण आदि के बारे में बैठक को संबोधित किया बैठक का आयोजन श्री महेंद्र सक्सेना डिवीजनल वार्डन के नेतृत्व में श्री हिमांशु गुप्ता फायर फाइटर के निवास स्थान पर किया गया इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक श्री राकेश तिवारी वरिष्ठ यातायात निरीक्षक श्री पवन पांडे डिवीजनल वार्डन श्री रौनक गुप्ता डिप्टी डिवीजनल वार्डन रामजी पांडेय आदि के साथ 50 से अधिक वार्डन एवं स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau