प्रयागराज। आग़ाज़ फाउंडेशन एवं रक़्स संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एवं हमसफर ट्रस्ट (मुंबई) के सहयोग से आज उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में मुंबईगत फिल्म एवं रंगकर्म अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर द्वारा एकांकी नाटक “एक माधव बॉग” की प्रस्तुति की गई। नाटक में एक मां की भावनात्मक यात्रा को दिखाया गया है जो कि अपने बेटे के समलैंगिक होने पर एक गहन अंदरूनी जद्दोजहद से जूझ रही है। वो पहले सोचती है कि उसके परवरिश में क्या कमी रह गई, फिर उसमें समाज का डर बैठ जाता है परंतु अंत में उसे यह समझ आता है कि एक व्यक्ति की लैंगिकता उसका अभिन्न अंग है और उस वजह से उसका तिरस्कार नहीं होना चाहिए।
नाटक के दौरान दर्शकों की आंखे ना सिर्फ नम थी बल्कि यह भी देखा गया के दर्शकों के बीच काफी कौतूहल भी था और कई प्रश्न भी उठ रहे थे। इसलिए आयोजको के द्वारा एक सवाल जवाब के सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफ़ी लोगों ने अपनी भ्रांतियों, उत्सुकताओं का समाधान पाया । इस सत्र में आयोजको के साथ ही अभिनेत्री मोना अंबेगावकर ने भी खुल कर हिस्सा लिया एवं क्वियर सोसाइटी के प्रति लोगों की सोच को बदलने की कोशिश भी की गई।
कार्यक्रम का संचालन चित्तजीत मित्रा ने किया । मुख्य रूप से कार्यक्रम में उत्तम बनर्जी, सुधांशु लतड़, बद्री नारायण, लक्ष्मण गुप्ता, अर्चना सिंह, आनंद मालवीय, सीमा आज़ाद, डॉ रामा मोंट्रोज,मनीष कपूर,अंकित पाठक, सुदीपा मित्रा, तोशी पांडेय, प्रतीक श्रीवास्तव, सागर अनिर्बान गांगुली,आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau