नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई की मासिक बैठक वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवदी की मौजूदगी में संगठन के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई।इस बैठक में आगामी महाकुंभ 2025 के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2025 में होने वाले महाकुंभ की रिपोर्टिंग करने के लिए बिना किसी रूकावट के पत्रकारों को सुविधा मिले इसके लिए एनयूजेआई प्रयागराज इकाई के द्धारा एक कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी महाकुंभ मेले में पत्रकारों की सुविधा के लिए प्रशासन से सम्पर्क करेंगी।गठित की गई कमेटी मे एनयूजेआई के संरक्षक पवन द्विवेदी व संरक्षक परवेज आलम तथा उपाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी,मंत्री मधुर दरबारी,मंत्री शिवकुमार पांडेय तथा राजीक कायॅकारिणी के नेतृत्व में काम करेंगी।अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि एनयूजेआई महाकुंभ मेले में अपना कैंप कार्यलय लगाएंगी।जिसमे महाकुंभ की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को विशेष सुविधा दी जाएगी। संरक्षक पवन दिवेदी ने कहाँ कि यह कमेटी मेला प्रशासन जिला प्रशासन तथा मिडीया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर महाकुंभ 2025 पर देश दुनिया मे बेहतर संदेश देने का कायॅ करेगा । संरक्षक परवेज आलम ने कहाँ कि हम मेला प्रशासन जिला प्रशासन से एनयूजे बेहतर सामंजस्य के साथ महाकुंभ 2025 का बेहतर रिपोटिॅंग के साथ एनयूजे स्नाथिॅयो को सहयोग भी करेगा ।
मासिक बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक पवन द्विवेदी,संरक्षक परवेज आलम डाॅ सुधाकर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव,बीरेद्रं श्रीवास्तव अभय शंकर पान्डेय जिया सिदीकी संतोष सिंह मिथलेश त्रिपाठी महामंत्री राजीव कुमार सिंह अखिलेश शुक्ला संगठन मंत्री मंत्री ,मधुर दरबारी, , इरफान खान,असद कुरैशी शिव कुमार पान्डेय रंजीत निषाद सौरभ कुमार आदशॅ राजीक आमीर अंसारी आलोक मालवीय,वरिष्ठ फोटोग्राफर अजय कुशवाहा ब्रिजेश विश्वकमाॅ मो आलम ,प्रतीक,, सुहेल हनीफ, नागेंद्रं सिंह मंत्री लखनऊ जिला इकाई आदि उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau