Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : अनिल तिवारी इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष निर्वाचित, विक्रांत ने...

Prayagraj : अनिल तिवारी इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष निर्वाचित, विक्रांत ने सचिव पद पर दर्ज की जीत

एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन का परिणाम सोमवार को आ गया। मतगणना शुक्रवार से ही चल रही है। सोमवार को अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी और सचिव पद पर विक्रांत पांडेय को जीत हासिल हुई है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल तिवारी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश पांडे बबुआ पराजित किया। इसी तरह सचिव पद पर विक्रांत पांडेय ने कड़ी टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश शर्मा को शिकस्त दी। परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ता खुशी से झूम उठे। अन्य पदों पर मतगणना अभी जारी है।

बुधवार को हुए मतदान में कुल 9300 मतदाताओं में  से 8246 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार से मतगणना शुरू हुई थी। पहले दिन से ही अनिल तिवारी ने बढ़त ले ली थी जो अंत तक कायम रही। वहीं सचिव पद पर पहले अखिलेश शर्मा आगे चल रहे थे, लेकिन उनकी बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक सकी और वह विक्रांत पांडेय से पिछड़ गए। तीसरे नंबर पर राय साहब यादव रहे।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments