शंकरगढ़ के कपड़ौरा गांव में सड़क के किनारे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए जा रहे युवक को डंपर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर जाम लगा दिया है।
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपड़ौरा गांव में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसीपी बारा और शंकरगढ़ थाना प्रभारी बड़ी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
कपड़ौरा ग्राम पंचायत के बारामासी गांव निवासी मेवालाल आदिवासी का पुत्र विजय बहादुर (28) गांव में ही अपने खेत में काम कर रहा था। प्यास लगने पर वह सड़क के किनारे लगे हैंडंप पर पानी पीने के लिए जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और शव रखकर शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर जाम लगा दिया।