ए0एन0सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/उमरे के कुशल मार्गदर्शन में, श्री विजय प्रकाश पंडित, वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज के कुशल निर्देशन में तथा शिव कुमार सिंह, पोस्ट कमाण्डर/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा दिनांक 13.05.2024 को आपरेशन रेल सुरक्षा के तहत चलाए गये अभियान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया से चोरी की गई एक बंडल में बंधी लगभग 350 मीटर विद्युत विभाग की रेलवे की केबिल को चोरी करने वाले, सम्पत्ति को रेलवे एरिया से अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाने वाले कुल 03 अभियुक्तों को अपराध में प्रयुक्त 02 छोटा हाथी लोडर सहित गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रेलवे की सम्पत्ति को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। उपरोक्त केबिल दिनांक पांच दिन पहले प्रयागराज स्टेशन के सिटी साइड से चोरी गयी थी जिसकी जानकारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह होने अपने उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर खोजबीन करने हेतु टीम का गठन किया गया आधुनिक ग़ज़टो का प्रयोग करते हुए घटना के संज्ञान में आने के महज 12 घण्टे के भीतर ही चोरित सम्पत्ति को बरामद करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी।
निरीक्षक शिवकुमार सिंह द्वारा बनाई गयी टीम उ0नि0 ओम प्रकाश, स0उ0नि0 उमेश कुमार सरोज, हे0कां0 प्रवीन कुमार, हे0कां0 शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं हे0कां0 राकेश शुक्ला द्वारा गाड़ी में लदी हुई लगभग 350 मीटर विद्युत विभाग, रेलवे की केबिल के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। औऱ दो चालकों सहित दोनो लोडर को जब्त किया गया हैँ आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैँ
Anveshi India Bureau